ग्वार बंजारा समाज भोपाल में महिला जागरण निकट भविष्य में एक जन आन्दोलन का रूप लेगा .ग्वार बंजारा समाज के साथ सभी विमुक्त और घुमक्कड़ जातियों को अपने आप में समा लेगा साथ ही देश के विकास में अपना योगदान देगा ग्वार बंजारा समाज की महिलाओं संघ की शक्ति को पहचाना हे और अपनाया भी हे इसके लिए श्रीमति कमला बाई श्रीमति माया गौर श्रीमति शकुन्तला पवार और उनकी टीम बधाई की पात्र हे हम सब उन्हें शुभ कामना देते हें धन्यवाद
कैप्शन जोड़ें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें