गुरुवार, 4 अप्रैल 2013

gvaar banjara mahila mandal : gvaar banjara (vimukt) mahila mandal

gvaar banjara mahila mandal : gvaar banjara (vimukt) mahila mandal: ग्वार  बंजारा समाज भोपाल  में महिला जागरण निकट भविष्य में एक जन आन्दोलन का रूप लेगा .ग्वार बंजारा समाज के साथ सभी विमुक्त और घुमक्कड़  जा...

gvaar banjara (vimukt) mahila mandal

ग्वार  बंजारा समाज भोपाल  में महिला जागरण निकट भविष्य में एक जन आन्दोलन का रूप लेगा .ग्वार बंजारा समाज के साथ सभी विमुक्त और घुमक्कड़  जातियों को अपने आप में समा लेगा साथ ही देश के विकास में अपना योगदान  देगा ग्वार बंजारा समाज की महिलाओं संघ की शक्ति को पहचाना हे और अपनाया भी हे इसके लिए श्रीमति कमला बाई श्रीमति माया गौर श्रीमति शकुन्तला पवार और उनकी टीम बधाई की पात्र हे हम सब उन्हें शुभ कामना देते हें  धन्यवाद 

कैप्शन जोड़ें